आपकी बैंक लोन की EMI हो सकती है कम


मॉनेटरी पालिसी की समीक्षा बैठक के बाद RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर 6.25 फीसदी कर दिया गया है ।





अब रिवर्स रेपो रेट भी 6.0 फीसदी हो गई है ।





रेपो रेट वह व्याज दर है जिस पर RBI द्वारा बैंकों को लोन दिया जाता है । अब क्योंकि इसके रेट में कमी हुई है तो घटी हुई व्याज रेट का फायदा बैंक ग्राहकों को होम और ऑटो लोन के सस्ते होने के तौर पर मिलेगा ।





रिजर्व बैंक के अनुसार रिटेल महंगाई दर के तय लक्ष्य के दायरे में रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के चलते पॉलिसी दरों में कटौती का फैसला किया गया है ।





रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंकों द्वारा भी लोन व्याज कम होने की संभावना है जिससे होम लोन और ऑटो लोन की EMI कम होने की उम्मीद बढ़ गई है।





http://www.dekhoyaar.com/rbi-reduced-repo-rate-by-25-basis-points/

No comments:

Post a Comment