बढ़ता जा रहा साइबर अपराध

साइबर अपराधियों द्वारा दिन पर दिन अपनाया जा रहा नया सिस्टम


साइबर अपराधियों से जुड़ा एक नया तरीका सामने आ रहा है अब वे आपके मोबाइल की स्पीड के लिए आपके मोबाइल कार्ड 3 जी को 4 जी में अपडेट करने के लिए कहते हैं और इसके लिए आपको लिंक द्वारा अथवा आपसे ओटीपी के लिए पूछते हैं जब आप लिंक खोलते हैं तो गड़बड़ शुरू।

वे आपको यह भी सूचित करते हैं कि इसके बाद आपका मोबाइल कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा। तब आपका मोबाइल हैक किया जा चुका होता है  और हैकर नए क्लोन कार्ड बनाते हैं । मोबाइल बैंकिंग / नेट बैंकिंग का  दिए गए ओटीपी का उपयोग करते हैं।

अहमदाबाद के एक निजी बैंक में एक मामला सामने आया है जहाँ 5 एनईएफटी ट्रांजैक्शन  द्वारा जेएंडके, यूपी, बिहार में 5 जनधन खातों में जमा किया गया और एसबी खाते से नकद राशि की निकासी कर ली गई ।

इसी प्रकार फेसबुक पर भी आपके ही फोटो को चुराकर आपके ही नाम की नई आईडी बनाकर फिर मेसेंजर द्वारा आपके दोस्तों से अपने खातों में पैसे मांगने का तरीका भी सामने आया है ।

यह जानकारी आपको जागरूक करने और रोकथाम के लिए है ।

साइबर क्राइम



  • वे अपराध जिनमें कंप्यूटर पर हमला किया जाता है।  उदाहरण: हैकिंग, वायरस आदि ।अथवा

  • वे अपराध जिनमे कंप्यूटर को  उपयोग कर अपराध किया जाता है। इस प्रकार के अपराधों में साइबर आतंकवाद, आईपीआर उल्लंघन, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, पोर्नोग्राफी आदि आते हैं ।

No comments:

Post a Comment